एचआरटीसी ड्राइवर को छुट्टियां भी मिली और वेतन भी समय पर, डीएम ने खंगाला डिपो का रिकार्ड
आरएम धर्मपुर मंडी बदला, डीएम ने खंगाला डिपो का रिकार्ड
एचआरटीसी डिपो धर्मपुर में तैनात ड्राइवर संजय कुमार की आत्महत्या के बाद प्रताडऩा के आरोपों में फंसे आरएम धर्मपुर को निगम ने ट्रांसफर कर दिया है। आरएम धर्मपुर विनोद कुमार को डीएम कार्यालय मंडी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जबकि आरएम सरकाघाट को धर्मपुर डिपो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इस मामले में निगम प्रबंधन के आदेशों के बाद निगम के डीएम मंडी विनोद ठाकुर ने भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। उन्होंने मंगलवार को डिपो धर्मपुर का दौरा किया। इस दौरान मृतक चालक से संबंधित हाजरी रजिस्ट्रर रिकार्ड, वेतन रिकार्ड और अन्य रिकार्ड की जांच पड़ताल की गई। यही नहीं डीएम ने आरएम और अन्य कर्मियों से भी पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। जिसमें फिलहाल यह बात सामने आई है कि मृतक चालक को समय-समय पर छुट्टियां और सभी महींनों का वेतन दिया गया है। उधर, चालक की मौत के बाद मजदूर संगठनों, चालक परिचालक यूनियन और भाजपा ने आरएम धर्मपुर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इनकी मांग है कि आरएम को निलंबित कर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। बता दें कि कुल्लू जिला के झीड़ी निवासी संजय कुमार ने 11 जनवरी को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन संजय कुमार को बचाया नहीं जा सका था।
मरने से पहले संजय कुमार एक वीडियो परिजनों ने रिकार्ड किया है, जिसमें संजय कुमार ने आरएम धर्मपुर पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे। जिसमें छुट्टी न देना, वेतन रोकना और चार्जशीट करने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। संजय कुमार को रामपुर डिपो में निलंबित करने के बाद निगम ने धर्मपुर में तैनाती दी थी,