एमआईएस सेब खरीद मामले में विभागीय जांच शुरू
एसडीएम की रिपोर्ट पर छानबीन के निर्देश, डोडराक्वार में सामने आई धांधली
शिमला जिला के दूरवर्ती क्षेत्र डोडराक्वार में बागबानी विभाग द्वारा बागबानों से की गई सेब खरीद मामले में हुई कथित धांधली पर बागबानी विभाग ने भी जांच बिठा दी है। बागबानी निदेशक विनय सिंह ने इस मामले में डिप्टी डायरेक्टर सुदर्शना नेगी को 15 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इससे पहले एसडीएम ने मामले की जांच के बाद अपनी रिकमेंडेशन बागबानी विभाग को भेजी थी। अहम बात है कि पिछले महीने एसडीएम ने बागबानी विभाग को कार्रवाई के लिए मामला भेज दिया था मगर तब से लेकर अभी तक यह दबा हुआ था। अब बागबानी निदेशक के ध्यान में मामला आने के बाद इसपर तुरंत जांच बिठा दी गई है। डिप्टी डायरेक्टर सुदर्शना नेगी से इस मामे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। विभाग की कार्रवाई उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ेगी। हालांकि इस पर भी अभी कुछ सवाल खड़े हैं मगर उम्मीद है कि मामले में कोई न कोई कार्रवाई जरूर होगी।
डोडराक्वार के एसडीएम ने बागबानी विभाग के अधिकारियों द्वारा खरीदे गए सेब की रिपोर्ट और मौके पर की गई जांच में अंतर पाते हुए अपनी रिकमेंडेशन दी थी। एसडीएम ने बागबानी विभाग को संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है मगर अभी तक इसपर कोई जांच आगे नहीं बढ़ी थी। अब जाकर बागबानी विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं, मगर यह भी सामने है कि एसडीएम खुद जांच करवा चुके हैं और उन्होंने की कार्रवाई की अनुशंसा की है। इस पर भी बागबानी विभाग ने विभागीय जांच बिठा दी। जांच रिपोर्ट के साथ पंचायत प्रधानों के बयान भी इसमें दर्ज किए गए हैं,जिसमें साफ तौर पर सामने आ रहा है कि यहां एमआईएस के सेब की खरीद में धांधली की पूरी संभावना थी।