नशे/चिट्टा के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी
बद्दी से हरजीन्दर ठाकुर की रिपोर्ट :-
बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल ‘X’ द्वारा पुलिस थाना मानपुरा मुकाम मानपुरा मे शिव मन्दिर के पास चार मन्जिला इमारत कि चैकिंग के दौरान गुरसेवक सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव रामगढ डा0 कादरवाला तहसील धर्मकोट जिला मोगा पंजाब व उम्र 19 साल व तरनप्रीत सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गावं चावा डा0 पोरला तै0 समराला जिला लुधियाणा पंजाब व उम्र 24 साल से 8.590 ग्राम हीरोइन/ चिट्टा बरामद किया पुलिस ने नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाई कर रही है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । जनता से अपील की वे अवैध मादक पदार्थ/ नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ इस सन्दर्भ मे जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके ।