चंबा चुराह के सनवाल में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान गोपाल पुत्र हेम सिंह निवासी गांव आयल, तहसील चुराह के रूप में हुई है।
चुराह उपमंडल के सनवाल स्थित गुवाड़ी नाले में बुधवार को एक मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग जब दुर्गंध महसूस होने पर घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने एक क्षत-विक्षत मानव कंकाल देखा। इसके साथ ही व्यक्ति के कपड़े, जूते और हड्डियां भी अलग-अलग पाई गईं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस थाना तीसा की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान गोपाल पुत्र हेम सिंह निवासी गांव आयल, तहसील चुराह के रूप में हुई है। गोपाल के चाचा गंगी राम ने कपड़ों और जूतों से उसकी पहचान की। उन्होंने बताया कि गोपाल पिछले 4-5 दिनों से लापता था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि गोपाल की मौत के कारणों और समय का पता चल सके। एसपी अभिषेक यादव*ने इस मामले की पुष्टि की है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।