पंजाब के सीएम मान पर आतंकी हमले का खतरा: अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाई, केजरीवाल की सिक्योरिटी से हटाए पंजाब पुलिस के जवान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आतंकी हमले का अलर्ट है। खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के बाद सीएम मान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर प्रदेश में भी आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आतंकी हमले के अलर्ट के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान से ही पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लगातार सीएम मान पर आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आतंकी हमले के अलर्ट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट साझा किए हैं। सीएम की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है।
वहीं, गणतंत्र दिवस पर उनके प्रशासनिक कार्यक्रम में भी फेरबदल किया गया है। सीएम मान पहले 26 जनवरी को फरीदकोट में ध्वजारोहण करने वाले थे। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम को रद्द कर बीते रोज तक कार्यक्रम को पटियाला में तबदील करने की रूपरेखा खींची गई थी, लेकिन सीएम की सुरक्षा को देखते हुए दूसरी बार कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए मोहाली में ध्वजारोहण कार्यक्रम तय किया गया है।
केजरीवाल की सुरक्षा से 22 जवान हटाए
दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय व भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात 22 पंजाब पुलिस के स्पेशल कमांडो को हटा दिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से पूर्व सीएम केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। इसके तहत 63 जवान तैनात हैं।