हिमाचल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए केंद्र, खर्चा भी उठाए
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शनिवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से जताई उम्मीद, रेल भी चलाए केंद्र
हिमाचल प्रदेश में एक भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा नहीं है। केंद्र सरकार को यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना चाहिए और इसके निर्माण का पूरा खर्च भी वहन करना चाहिए। इसके साथ ही भानुपल्ली-बैरी और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को बिछाने का पूरा खर्च भी केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। यह बात सोलन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा की केंद्रीय बजट से हम आशा करते हैं कि जो रेलवे लाइन बिछाई जाए या जो केंद्रीय योजनाएं हैं, उसके लिए पूरा धन दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने इसी वर्ष 186 करोड़ चंडीगढ़ से बद्दी को बनने वाले रेलमार्ग के लिए दिए हैं, ताकि तेजी से कार्य पूरा हो सके। जो रेलवे लाइन हिमाचल में आनी है, उसेबनाने के लिए आधा खर्चा हिमाचल सरकार को देना पड़ता है, वहीं रेललाइन बिछाने के लिए जमीन का मुआवजा भी हिमाचल सरकार को देना पड़ता है। इसके चलते बद्दी से चंडीगढ़ रेल मार्ग के लिए 186 करोड़ और बिलासपुर रेललाइन के लिए 1100 करोड़ रुपए रेल विभाग को दिए गए हैं। प्रदेश के बजट का बड़ा हिस्सा रेल लाइन बिछाने में निकल रहा है। केंद्र सरकार को अपने दम पर हिमाचल में रेलवे लाइन स्थापित करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र अपने बजट से रेलवे में पैसे लगाए। उन्होंने कहा कि सोलन-परवाणुू फोरलेन की स्थिति सबसे दयनीय है, क्योंकि इसकी डिजाइनिंग सही ढंग से नहीं हुई है। इस संबंध में उनकी चर्चा केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हुई है और उन्होंने इस फोरलेन की रि-डिजाइनिंग और रि-एलाइनमेंट करने की मांग की है।