काँगड़ा मे कार और बस में टक्कर, दो की मौत, एक घायल
जिला कांगड़ा के तहत आते जमानाबाद रोड़ इच्छी में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां शनिवार रात को एक कार और निजी वोल्वो बस में टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में एक युवक रौंखढ़ और एक युवक ढुग्यारी का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसे के समय वोल्वो बस धर्मशाला से दिल्ली की ओर जा रही थी जबकि कार मटौर से गगल की ओर जा रही थी। इसी दौरान जमानाबाद रोड़ इच्छी में कार चालक द्वारा विपरीत दिशा में बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए टांडा अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक घायल का इलाज जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी भूपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।