8.4 C
New York
November 24, 2024
NationNews
Home » Blog » अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला सोलन द्वारा” छत्रपति शिवाजी महाराज के राजधर्म और राष्ट्र धर्म ” पर साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन
Himachal

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला सोलन द्वारा” छत्रपति शिवाजी महाराज के राजधर्म और राष्ट्र धर्म ” पर साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला सोलन द्वारा” छत्रपति शिवाजी महाराज के राजधर्म और राष्ट्र धर्म ” पर साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन I
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट;-
आज कुनिहार में अखिल भारतीय साहित्य परिषद सोलन इकाई के सौजन्य से छत्रपति शिवाजी महाराज के राजधर्म और राष्ट्र धर्म विषय पर साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन किया गया l इस साहित्यिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा प्रवक्ता एचडी शर्मा एवं राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक प्रदीप शर्मा रहे l इस साहित्यिक परिचर्चा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सोलन इकाई के प्रधान ज्ञान दास शर्मा ने बताया कि इस साहित्यिक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय राज्य परिषद हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा डॉक्टर रिता सिंह के उचित मार्गदर्शन में सोलन इकाई द्वारा सुचारू एवं योजनाबद्ध तरीके से किया गया l इस साहित्यिक परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं उसके उपरांत सरस्वती वंदना के साथ हुआ l इस साहित्यिक परिचर्चा कार्यक्रम में सोलन जिला से आए हुए विभिन्न साहित्यिक वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्र धर्म एवं राजधर्म पर अपने-अपने व्याख्यानों द्वारा विस्तृत परिचर्चा की , साथ ही सभी वक्ताओं ने अपने शब्दों का उद्धार करते हुए इस कार्यक्रम के दौरान बताया कि किस प्रकार से छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारतीय समाज विशेष कर मराठा समाज के उत्थान एवं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना अस्मरणीय एवं अकल्पनीय योगदान दिया l मुख्य अतिथि ने सभागार में अपने संबोधन में अखिल भारतीय साहित्यिक परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा साहित्यिक जगत एवं एवं भारतीय समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे निरंतर जन चेतना एवं विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा की l उन्होंने कहा कि किस प्रकार से भारतीय साहित्य जगत समाज में फैली हुई बुराइयों को उजागर करने में एवं उसे जागरूक करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है l अखिल भारतीय साहित्यिक परिषद सोलन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया l इस साहित्यिक परिचर्चा कार्यक्रम में नीरजा शर्मा , कामेश्वर शर्मा , मृदुला, शिविका शर्मा ,सनाया, मानसी, मोनिका शर्मा , दीपक ,शादी लाल भी सम्मिलित रहे l

Related posts

हिमाचल प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं का राशन कोई दूसरा व्यक्ति नहीं ले पाएगा। अब गर्भवती महिलाओं को चेहरा स्कैन कर आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्ण आहार मिलेगा

Nation News Desk

एसपी ईल्मा अफरोज के मामले पर फिर खुलकर सामने आए सीपीएस राम कुमार चौधरी

Nation News Desk

चम्बा के सलूणी क्षेत्र किहार मे वन भूमि से कशमल की जड़ें निकालते हुए एक व्यक्ति धरा, 78,000 रुपये लगाया जुर्माना

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!