चंडीगढ़ सेक्टर 40 में होगा बाबा बालक नाथ का गुणगान, विशाल चौकी और भंडारा भी लगेगा
चंडीगढ़ . चंडीगढ़ के सेक्टर 40 बी के प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बालक नाथ जी का गुणगान होगा। इसमें ज्योति प्रज्जवलित सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा करेंगे। बाबा बालक नाथ जी की पूरा का कार्यक्रम 16 फरवरी को 11 बजे से शुरु होगा। धुणा पूजन का कार्य अमित दुदेजा के द्वारा किया जाएगा एवं बाबा बालक नाथ जी का गुणगान जतिन वशिष्ठ करेंगे। इस अवसर पर जय बाबा बालक नाथ की विशाल चौकी और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। विशाल चौकी का आयोजन बाबा बालक नाथ मंच सेक्टर 40 बिक्रम राणा द्वारा लोगों से अपील की है कि गुणगान में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त करें।