बेटे को बेहोश कर के मां की जान ली
बेटे को बेहोश कर के मां की जान ली
हिमाचल भोरंज के बेलग गांव में दिनदहाड़े घर में घुसकर मौत के घाट उतारी महिला, खून से लथपथ शव बरामद
उपमंडल भोरंज के तहत आने वाली पलपल पंचायत के बेलग क्षेत्र में एक महिला को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया। महिला का शव घर की गैलरी में पड़ा हुआ मिला है। मर्डर की इस वारदात को मंगलवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास अंजाम दिया गया है। महिला के सिर पर किसी कठोर वस्तु से जोरदार वार किया गया जिस वजह से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि मकान के कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी। इसका बेटा भी अंदर ही था तथा इसने कुछ लोगों के घर के अंदर घुसकर मारपीट करने की बात कही है। यह भी बताया जा रहा है कि इनके किसी पारिवारिक सदस्य ने इन्हें कई कॉल किए, लेकिन जब फोन कॉल का जवाब नहीं मिला तो वह घर पर पहुंचा। घर पर पहुंचकर उसने ही दरवाजा खुलवाया है। महिला को मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने महिला के मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम सहित खोजी कुत्ते बुलाए गए हैं। पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमलता निवासी बेलग की मंगलवार को दोपहर के समय घर पर ही हत्या कर दी गई। किसी कठोर वस्तु से इसे सिर पर जोरदार प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया है। मृतका सोमलता का पति विपिन कुमार सेना से सेवानिवृत्त है और इस समय ऊना में कार्यरत हैं। उनका बेटा अभय सोमवार को ही चंडीगढ़ से घर लौटा था। बेटे ने पुलिस को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने पहले उसे नशीली वस्तु सुंघाकर बेहोश कर दिया था। जब उसे होश आया तो उसने अंदर से दरवाजा खोला और मां को खून से लथपथ फर्श पर पाया