रजवा से अध्यक्ष पद पर इशरारुल नवी के नामांकन उपरांत, लगी समर्थकों की भीड़
समस्तीपुर से मनिष निराला की रिपोर्ट
समस्तीपुर। जिले के ताजपुर प्रखंड में हो रहे पांचवे चरण में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन तीसरे और आखिरी दिन रजवा से अध्यक्ष पद के लिए इशरारुल नवी ने किया नामांकन। नाम जदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद उम्मीदवार इशरारुल नवी ने बताया कि इस दफा यहां के जनता व किसानों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। पूछे जाने पर इशरारुल नवी ने बताया कि रजवा से पैक्स अध्यक्ष बनने के बाद किसानों के हित के लिए काम करूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों को समय पर खाद, यूरिया आदि नहीं मिल रहा था उसे ससमय खेती करने के लिए खाद उपलब्ध कराने का काम करूंगा उन्होने बताया कि वर्षो से सरकार के द्वारा किसानों के खेत जोताई के लिए ट्रैक्टर उनके दरवाजे का शोभा बढ़ा रहा है उसे भी किसानों के खेती में उपयोग किया जाएगा। इधर समर्थकों ने निमांकन के पश्चात उम्मीदवार को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और इंकलाब जिंदाबाद के नारे बुलंद करने लगे। इशरारुल नवी के समर्थकों में दीपक कुमार, मो.मोफीद,रामचन्द्र पासवान,सेवक पासवान,कृष्णा देवी, बिशुनदेव साह,मो.शाबीर अली,मो. मंजर, मो.फैज अख्तर,मो.फैज,सुरेश महतो, धर्मेन्द्र,संतोष साह,नवीन मोहम्मद एहसनूल कुमार आदि ने जिताने का संकल्प लिया।