कुनिहार से नेशन नियुज के लिए हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-
बी एल स्कूल कुनिहार के बच्चों ने किया पौधा रोपण
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की शिक्षा विभाग के मार्ग दर्शन से विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एन एस एस , एन सी सी , स्काउट्स एंड गाइड्स , लायन इको क्लब के बच्चों ने पौधा रोपण किया गया I उन्होंने बताया की वन विभाग मंडल कुनिहार की तरफ से डी ऍफ़ ओ राज कुमार ,रेंज ऑफिसर राजेंद्र सिंह वन रक्षक रीता दास , वन मित्र सुधीर कुमार की अगवाई में बनी बीट हरदेवपुरा वन रेंज में पौधा रोपण किया गया I विद्यालय से एन एस एस प्रभारी पुर्शोतम लाल व् एएनओ अमर देव मौजूद रहे I विद्यालय अध्यक्ष ने इन सभी बच्चों को और सभी प्रभारियों के कार्य की सराहना की व साथ ही पौधे उपलब्ध करवाने के लिए वन विभाग का भी आभार व्यक्त किया ! विद्यालय अध्यक्ष ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्ष्ण व् पौधा रोपण के महत्व की जानकारी प्रदान की I विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , पी टी ए अध्यक्ष रतन तंवर ने सभी बच्चों को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण करने के लिए सराहना की व कार्यक्रम के अन्त में बच्चो में फल बाटें गए I
Home » एल स्कूल कुनिहार के बच्चों ने किया पौधा रोपण
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in