CBI की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रिश्वत के साथ EPFO ऑफिस बद्दी के आयुक्त सहित 3 गिरफ्तार
सीबीआई ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) कार्यालय बद्दी सोलन में भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने बद्दी में क्षेत्रीय भविष्य निधि (EPFO) आयुक्त, प्रवर्तन अधिकारी तथा एक सलाहकार (निजी व्यक्ति) को 10 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें से पांच लाख रुपए नकद और पांच लाख रुपए सेल्फ चेक शामिल है। CBI ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), बद्दी, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ), निजी सलाहकार, बद्दी, जिला सोलन तथा अन्य अज्ञात ईपीएफओ अधिकारी शामिल है
आरोप है कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मांग के मामले को जो ईपीएफओ कार्यालय, बद्दी, सोलन के पास लंबित है, अनुकूल तरीके से निपटाने हेतु स्वयं और ईपीएफओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी उक्त आरोपी निजी सलाहकार के माध्यम से 10 लाख रुपए की मांग की थी। इन पर आरोप है कि यदि उक्त मांग पूरी नहीं की गई तो वसूली 45-50 लाख रुपए की होगी।
सूचना मिलने पर एसपी सीबीआई राजेश चाहल की अध्यक्षता में डीएसपी सीबीआई गोविंद सहित नौ लोगों की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी सलाहकार को आरोपी प्रवर्तन अधिकारी व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, (जिनकी भूमिका ट्रैप की कार्रवाई के दौरान सामने आई) की ओर से शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए की मांग करने एवं स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें शिमला में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।
आरोपियों की पहचान ईपीएफओ कमीशनर रवि अनंत, इओ मदन भट्टी और संजय कुमार के रूप में हुई है।