CBT से भर्तियों का रास्ता साफ, हिमाचल कैबिनेट ने इस एजेंसी को दी एग्जाम लेने की मंजूरी
प्रदेश कैबिनेट ने सी-डैक एजेंसी को एग्जाम लेने की दी मंजूरी
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) के लिए एजेंसी फाइनल कर दी गई। कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तहत उन्नत कम्प्यूटर विकास केंद्र (सी-डैक) को आयोग में सीबीटी परीक्षाओं के लिए मंजूरी प्रदान की है। बताते चलें कि सी-डैक समेत तीन एजेंसियों के नाम सुझाए गए थे, जिसमें डैक को मंजूरी प्रदान की गई। अब ऐसा माना जा रहा है कि आयोग में भविष्य में होने वाली सभी भर्तियों की परीक्षा सी-डैक ही करवाएगी। अनुमान यह भी है कि भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग के समय के जो 80 पोस्ट के तहत 1423 पद भरे जाने थे और जिनके लिए आवेदन भी लिए जा चुके थे, उन पदों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षाएं सी-डैक द्वारा की करवाई जाएंगी।
दरअसल हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने ट्रायल बेस पर पहली पायलट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट पोस्टकोड 1073 के 162 पदों के लिए 30 मार्च, 2024 को एडसिल एजेंसी के माध्यम से करवाई गई थी, जिसका अभी रिजल्ट आना है। बताते चलें कि 80 पोस्ट कोड के तहत भरे जाने वाले 1423 पदों को भरने की अनुमति के लिए राज्य चयन आयोग की ओर से सरकार को प्रपोजल बनाकर भेजी गई है। इससे एक साथ प्रदेश के कई युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। इन भर्ती प्रक्रिया में जेबीटी, जेओए आईटी सहित विभिन्न पद शामिल हैं, जोकि भरे जाने हैं। इनमें सबसे अधिक लगभग 400 पद जेबीटी के भरे जाने हैं। उधर, आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने कहा कि कि सरकार की ओर से सीबीटी के लिए एजेंसी फाइनल कर ली गई है।