चम्बा के सलूणी क्षेत्र ग्ररोहण स्कूल में शिक्षक न होने पर सरकार के खिलाफ गरजे अभिभावक
चंबा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्ररौहण में अध्यापक की तैनाती को लेकर नारेबाजी करते अभिभावक।
सलूणी शिक्षा खंड सलूणी के तहत आती राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ग्रोहण प्रथम में अभिभावकों ने अध्यापकों की नियुक्ति न होने पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावकों ने सरकार और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों ने सोमवार को अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ सरकार भरपूर शिक्षा के दावे करती है तो वहीं, दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती नहीं की जा रही है। अभिभावकाें का कहना है कि इस स्कूल में प्री प्राइमरी में 27 और पहली से पांचवीं कक्षा तक 33 नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन स्कूल में स्थायी अध्यापक नहीं है। प्रतिनियुक्ति के आधार पर ही स्कूल को चलाया जा रहा है। अभिभावकों रोशन लाल, हेम राज, रोहित कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि पहले इस स्कूल में दो अध्यापक थे। एक अध्यापक की अगस्त में पदोन्नति हो गई जबकि एसएमसी के तहत नियुक्त शिक्षिका की तैनाती दूसरे स्कूल में हो गई। ऐसे में अब यह स्कूल राम भरोसे है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने जुगाड़ के सहारे व्यवस्था बनाने का प्रयास किया है लेकिन इससे नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावकों ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि अगर जल्द स्कूल में स्थायी अध्यापक तैनात नहीं तो करेंगे प्रदर्शन