8.4 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी शहर की सरकार, डीएमसी पहुंचे आश्वासन देने नहीं बनी सहमति
Latest News

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी शहर की सरकार, डीएमसी पहुंचे आश्वासन देने नहीं बनी सहमति

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी शहर की सरकार, डीएमसी पहुंचे आश्वासन देने नहीं बनी सहमति
महेंद्रगढ़ (हरियाणा) . हरियाणा के महेंद्रगढ़ शहर में पिछले दो सालों से विकास कार्य नहीं होने एवं अधिकारियों की मनमर्जी के खिलाफ महेंद्रगढ़ की नपा सरकार सोमवार को अनिश्चितकलीन धरने पर बैठ गई है। हालांकि सोमवार को सुबह नगर आयुक्त महाबीर प्रसाद आश्वासन देने पहुंचे थे लेकिन प्रधान, उप प्रधान सहित 15 वार्ड पार्षद काम शुरू कराने की मांग पर अड़े रहे। सभी ने एकमत से कहा कि जब तक विकास कार्य शुरू नहीं होंगे तब तक धरना जारी रहेगा।इस दौरान वार्ड नंबर दो से पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। प्रधान, उप प्रधान तथा वार्ड पार्षदों ने डीएमसी महाबीर प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खरी सुनाई तथा उनके समक्ष ही डीएमसी मुर्दाबाद व प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
प्रधान रमेश सैनी, उप प्रधान मंजू कौशिक व वार्ड वार्षदों का कहना है कि बार-बार अधिकारी विकास कार्यों के टेंडर लगाने में असफल रहे हैं। लंबे समय से मांग उठाई जा रही है लेकिन डीएमसी भी महज आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन जब तक धरातल पर विकास कार्य शुरू नहीं होंगे तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
डीएमसी महाबीर प्रसाद ने कहा कि डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन की फाइल पर कुछ ऑबजेक्शन लगकर वापस भेज दी गई थी। अब नए नियमों के अनुसार इसे शीघ्रता से ऑब्जेक्शन दूर कर भेजा जाएगा। कुछ कार्यों को एक सप्ताह में धरातल पर उतारा जाएगा जबकि कुछ में करीब एक माह का समय लग सकता है।

Related posts

Election Results LIVE: BJP’s Record Hat-Trick In Haryana, NC-Congress Take J&K

Nation News Desk

Inside Martina, a Shake Shack-Like Approach to Pizza

Nation News Desk

Himachal Weather Forecast

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!