मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला, ट्वीट कर साधा निशाना
कांग्रेस ने हरियाणा में जो सबसे बड़ा पाप किया है वो हमारे युवाओं के साथ किया है घनघोर पाप।
हुड्डा पिता-पुत्र जब 10 साल तक राज में थे तब उन्होंने न तो नौकरी दी और दी तो सिर्फ पर्ची खर्ची वालों को ही दी।
साल 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जब मेरिट पर नौकरियां देनी शुरू की तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ शुरू हो गए।
कांग्रेस ने अघोषित तौर पर पार्टी के अंदर एक ‘भर्ती रोको प्रकोष्ठ’ बनाया जो आगे चलकर भर्ती रोको गैंग के तौर पर कुख्यात हुआ।
इस भर्ती रोको गैंग ने कानूनी दांव-पेंच अपना कर युवाओं की नौकरियां को अटकाने और भटकाने का काम किया।
इस भर्ती रोको गैंग का सिर्फ एक ही लक्ष्य था कि किसी भी तरह हरियाणा में योग्यता के आधार पर भर्तियां ना हो पाएं।इस गैंग के कारनामों की वजह से पता नहीं कितने युवाओं के सपने धरे के धरे रह गए, सरकारी नौकरी करने की उनकी उम्र निकल गई।
फिर भी कांग्रेस पार्टी ने एक कुंठित और पराजित राजनीतिक दल की तरह इन युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया।
इस भर्ती रोको गैंग से संघर्ष करके फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने 1 लाख 46 हजार युवाओं को योग्यता पर नौकरी दी।
25 हजार नौकरियां बिल्कुल मिलने ही वाली थी कि ये कांग्रेस का नेता और राहुल गांधी का सलाहकार जयराम रमेश चुनाव आयोग चला गया और भर्तियां रूकवा दी।
कांग्रेस का चाल,चरित्र और चेहरा तीनों साफ है।
कांग्रेस साफ-साफ कह रही है कि अगर गलती से भी सत्ता में आ गई तो सरकारी नौकरियों में बंदरबांट करेगी।
CLU गैंग के हिस्सेदार चाहे वो नीरज शर्मा हो या शमशेर गोगी हो या कुलदीप शर्मा हो या चाणक्य पंडित हो, कोई 50 वोटों के बदले नौकरी बेच रहे है तो कोई खुला ऐलान कर रहा है कि पर्चे से नौकरी दूंगा और अपना घर भरूंगा।
लेकिन हरियाणा का स्वाभिमानी युवा कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों को कभी पूरा नहीं होने देगा।ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है: नायब सिंह सैनी
Home » मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला, ट्वीट कर साधा निशाना
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in