पुलिस थाना कुनिहार की टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद
दिनांक 14-02-2025 घारा 20,29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट पुलिस थाना कुनिहार*
कुनिहार से हरजीन्दर ठाकुर की रिपोर्ट :-दिनांक 13/14-02-2025 की रात्रि को जब पुलिस थाना कुनिहार की टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सुत्रो से सूचना मिली कि सुबाथू की तरफ से एक सफेद रंग की गाडी कुनिहार की ओर आ रही है जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं तथा उपरोक्त दोनो कुनिहार क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकाम ग्रोनघाटी में नाकाबन्दी करके गाडी को चैकिंग हेतू रोका गया। चैकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों जिनके नाम व पते केवल राम पुत्र श्री बली राम निवासी गाव नावनी डा०खा० पुलवाहल तह० चौपाल जिला शिमला हि०प्र० उम्र 49 वर्ष व राजु पुत्र श्री पदम सिंह निवासी गांव नावनी डा०खा० पुलवाहल तह० चौपाल जिला शिमला हि०प्र० उम्र 39 वर्ष मालूम हुये को 307 ग्राम चरस ब्रामद कर गिरफ्तार किया गया । जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान वारदात में संलिप्त गाड़ी को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया । गिरफतार आरोपियों को आज दिनांक 14-02-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा । दोनो आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जाँच जारी है I