कुणीपुल के पास पुलिस को मुखवर खास से सूचना मिली
कुणीपुल के पास पुलिस को मुखवर खास से सूचना मिली की सरली की तरफ से सीलवर रंग की बैगनार गाड़ी न0 HP64A-0123 कुनिहार की तरफ आ रही है जिसे लेखराज चला रहा है तथा गाड़ी की पिछली सीट पर तुलसीराम बैठा है जिस पर गाड़ी उपरोक्त के चालक ने गाड़ी को रोका जिसे साईड में लगवाया गया तथा गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से उनके नाम व पते पूछे गये तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लेखराज पुत्र श्री गोरखुराम निवासी गांव शिवशंकर गढ़ डा0 ममलीग त0 कण्डाघाट तथा उसके साथ उक्त गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम तुलसीराम पुत्र स्व0 श्री छांगुराम निवासी गांव बनोह डा0 खरड़हट्टी बतलाया तथा गाड़ी उपरोक्त की तलाशी दौराने तलाशी उपरोक्त गाड़ी के डैशबोर्ड के अन्दर 1 Kg 21 gm अफीम होना पाया गयाlइस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी मुकुल शर्मा ने की l