कुनिहार पुलिस ने एक गाड़ी से की 2 किलो 784ग्राम चरस बरामद।
कुनिहार पुलिस ने एक गाड़ी से की 2 किलो 784ग्राम चरस बरामद।
कुनिहार से नेशन नियुज के लिए हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-
थाना कुनिहार में एक गाड़ी से भारी मात्रा में चरस बरामदगी का मामला दर्ज हुआ है।प्राप्त जानकारी अनुसार कुनिहार पुलिस को गस्त के दौरान मुखवर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बडोर घाटी कुनिहार के पास कार न0 HP 32A-7365 ALTO 800 रंग लाल सड़क के किनारे सुनसान जगह पर खड़ी है तथा बन्द है । यदि उक्त गाड़ी को खोलकर चैक किया जाये तो गाड़ी में भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस बडोर घाटी कुनिहार पहुंची जहां पर सड़क के किनारे गाड़ी न0 HP 32A-7365 ALTO 800 रंग लाल खड़ी मिली जो कि अन्दर से लॉक थी उपरोक्त गाड़ी का गवाहों की मौजूदगी में मौका पर मैकेनिक बुलाकर लॉक खुलवाकर कार को चैक किया तो कार के डैश बोर्ड से एक पैकेट जिसे बाहर से खाकी टेप से लपेटा था तथा उसके अलग पांच पैकेट जो प्रत्येक पैकेट खाकी टेप से लपेटे थे कार उपरोक्त के डैश बोर्ड के अन्दर मिटर के पीछे बरामद हुये जिन्हे खोलकर चैक किया गया तो प्रत्येक पैकेट के अन्दर गोलानूमा , बत्तीनूमा व चपातीनूमा पदार्थ बरामद हुआ।
उसके उपरान्त उपरोक्त बरामद पदार्थ को सूँघकर अनुभव के आधार पर चरस होना पाया गया । इसे गवाहो की मौजूदगी मे तोला गया
जिसका कुल वजन 2.784 कि0ग्रा0 था।, कार के चालक/मालिक द्वारा अपनी उपरोक्त कार में अवैध तरीके इतनी अत्याधिक मात्रा में चरस रखने पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डी एस पी सोलन अशोक चौहान ने की है।