गगल के पास मांझी खड्ड में मिली लाश, 30 साल है उम्र
गगल के पास मांझी खड्ड में मिली लाश, 30 साल है उम्र
मांझी खड्ड में एक अज्ञात शव मिला है। थाना प्रभारी उद्यम सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें प्रात: ग्राम पंचायत गगल के पूर्व प्रधान द्वारा सूचना मिली कि गगल पंचायत घर से लगभग 300 मीटर दूर एक शव मांझी खड्ड में पड़ा है। थाना प्रभारी उद्यम सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर इस शव को देखा तो यह एक 5 फुट 6 इंच लंबाई वाले पुरुष का शव था और शव से बड़ी दुर्गंध फैली थी।
यह अज्ञात शव देखने में 30 वर्ष के लगभग आयु का लग रहा है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का चेहरा चपटा है। शव किसी नेपाली या तिब्बती मूल के व्यक्ति का लग रहा था। इसके शरीर पर क्रिएटिव होम नीले रंग की जींस और नारंगी रंग के पूरे बाजू वाली टी शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस शव के दाहिने कंधे पर बिच्छू का टैटू बना हुआ है और बाएं हाथ में तिब्बती भाषा में छोटा टैटू बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस शव के गले में रुद्राक्ष की तीन तहों बाली माला पड़ी है और बाजू में लाल रंग का धागा बंधा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिए है। अज्ञात शव को 72 घंटों के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में पहचान के लिए रखा जाएगा, उसके उपरांत इस अज्ञात का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शव के फोटो नजदीकी थानों में भी पहचान के लिए भेज दिए हैं।
👇
जिला एवं सत्र न्यायधीश कांगड़ा होंगे कंवर चिराग भानु सिंह
आज दोपहर हिमाचल 24 सितंबर 2025 दोपहर तक की खबरें । ताजा और तेज़।
हिमाचल में हड़कंप- प्रशासनिक अधिकारी पर रेप के आरोप, वीडियों बनाकर किया ब्लैकमेल, कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़- डायरेक्टर फरार
नाबालिग युवती के साथ गांव के ही चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार –