एथलीट खिलाड़ियों का भविष्य अटका अधर में
एथलीट खिलाड़ियों का भविष्य अटका अधर में।
एथलीट खिलाडी कहां पर खेलें, नहीं कर पा रहे फैंसला।
शिक्षा निदेशालय पंचकूला के खेल निदेशालय के द्वारा जारी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ( एस जी एफ आई) की बायज स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तारीख और एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) एवं एथलेटिक्स हरियाणा के द्वारा आयोजित की जाने वाली चैंपियनशिप की तारीख का आपस में टकराव होने के कारण एथलीट खिलाड़ियों को होगा बहुत ज्यादा नुकसान,अगर एथलीट खिलाड़ियों को समयानुसार खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा तो राज्य में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, मंजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह और किरण बालियान जैसी खेल प्रतिभाएं खोजने के अवसर से वंचित रहना पड सकता है, इसलिए शिक्षा निदेशालय खेल विभाग को बायज स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप भिवानी की तारीख में बदलाव कर खिलाड़ियों के हित में बेहतरीन कदम उठाकर सहयोग करना चाहिए।
शिक्षा निदेशालय हरियाणा के द्वारा एस जी एफ आई की बायज स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप भिवानी में 24 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित की जा रही है।
एथलेटिक्स हरियाणा और एस जी एफ आई स्टेट के दोनों खेल सर्कुलर लैटर के अनुसार एथलीट खिलाडी को नेशनल ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 से 30 सितंबर ,नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रयागराज उत्तरप्रदेश 23 से 25 सितम्बर तक एवं एथलेटिक्स हरियाणा द्वारा आयोजित हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप कर्ण स्टेडियम करनाल में 27 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाली चैंपियनशिप में से किसी एक चैंपियनशिप को चुनना पडेगा,जिससे एथलीट खिलाडी को बहुत बडा नुकसान होगा।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक एथलीट खिलाडी पूरे साल खेल अभ्यास करता है और उस एथलीट खिलाडी को नेशनल अथवा स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का मौका नहीं मिलता है तो, इससे खिलाड़ी का मनोबल तो गिरता ही है, साथ में शारिरिक, मानसिक और आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से बहुत ज्यादा नुकसान होता है, इसलिए एस जी एफ आई लडका स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तारीख को एथलेटिक्स हरियाणा एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के कुछ दिन बाद कराने के लिए तारीख बदलने आदेश जारी कर खिलाड़ियों के खेल भविष्य के लिए उचित आदेश पारित करें।