बद्दी में सुलगा उद्योग, एक करोड़ राख, कामगारों ने भाग कर बचाई जान
भुड्ड में इंजीनियरिंग कंपनी में शॉर्ट-सर्किट से तबाही, कामगारों ने भाग कर बचाई जान
औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत भुड्ड स्थित इंजीनियरिंग उद्योग में अग्निकांड से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। अग्निकांड के वक्त उद्योग में 100 से ज्यादा कामगार काम कर रहे थे, लेकिन गनीमत रही की वह सभी आग लगते ही उद्योग से बाहर भाग गए। इस अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने तुरंत घटनास्थल का रुख किया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय उद्योग के फायर टेंडर ने भी आग बुझाने में मदद की , जिससे आग पर तुरंत काबू पाया जा सका। अग्निकांड से उद्योग की मशीनरी को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग उद्योग में रात्रि शिफ्ट के दौरान करीब पौने दस बजे प्रोडक्शन हाल के बगल में ट्रेनिंग रूम से आग की लपटें उठती दिखी। उद्योग कर्मियों ने आग की लपटें देखी तो तुरंत सूचना दमकल विभाग को दी और आग पर काबू पाने में जुट गए।
दमकल विभाग की तीन गाडिय़ां तुरंत उद्योग में पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया, जिस समय आग लगी उस समय लोहा उद्योग में 100 से ज्यादा वर्कर शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन शॉर्ट-सर्किट होने से वो आपातकालीन व मेन दरवाजों से तुरंत बाहर निकल गए। इस आगजनी से उद्योग की मशीनरी प्रभावित हुई है। दमकल केंद्र बद्दी के फायरमैन भीम सिंह ने बताया कि करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। कंपनी ऑटोमोबाइल व अन्य कंपनियों के लिए गियरों का निर्माण करती है के ट्रेनिंग रूप में आग लगी और वहां रखी मशीनें जल गई। हादस में एक करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है।