GENERAL SCIENCE PREVIOUS YEAR QUESTIONS 📝‼️ 👇
विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
— हेनरी शीले ने |
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
— प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
— बढ़ता है
‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’
— यह न्यूटन का तीसरा नियम है।
ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
— गंधक
उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
— लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?
— न्यूट्रॉन
निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है।
— बैंगनी
स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी?
— 4 मीटर
लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?
— डायोप्टर
सामान्य वायुमंडलीय दाब पर जल का क्वथनांक डिग्री सेंटीग्रेट में होता है।
— 100° C
रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है?
— रेडियों तरंगों का परावर्तन
किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है?
— जड़त्व
लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है?
— विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि?
— क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता हैैं।
कौन सी ध्वनि हम सुन सकते है?
— 20Hz – 20k Hz
जब किसी कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर कौन सा आवेश होगा ?
— धन आवेश
अमीटर (Ammeter) से क्या नापा जाता है?
— वैद्युत धारा।
Home » GENERAL SCIENCE PREVIOUS YEAR QUESTIONS 📝‼️ 👇
previous post
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in