GST फर्जीबाड़ा रोकने को बड़ा फैसला, सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए पैसा देगी हिमाचल सरकार
प्रदेश में जीएसटी फर्जीबाड़ा रोकने को बड़ा फैसला सरकार ने मंजूर किया बजट
आधार ऑथेंटिकेशन सॉफ्टवेयर से होगी फर्जी पंजीकृत कंपनियों की जांच
हिमाचल में जीएसटी फर्जीबाड़ा रोकने को राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आधार एथेंटिकेशन के लिए सॉफ्टवेयर खरीदने को बजट मुहैया करवाया है और अब आबकारी कराधान विभाग साफ्टेवयर की मदद से जीएसटी पंजीकरण करवाने वाली कंपनियों के आधार कार्ड की पहचान करेगा। हिमाचल में आधार ऑथेंटिकेशन के बगैर जीएसटी नंबर पंजीकृत नहीं होगा। आगामी दो महीनों में सॉफ्टवेयर की खरीद हो जाएगी और इसके बाद आधार विभाग हिमाचल में जीएसटी पंजीकरण के लिए आने वाले आवेदनों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपडेट करेंगे। इस सिस्टम के शुरू होने से फर्जी पंजीकरण पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। गौरतलब है कि हिमाचल में करीब 200 फर्जी कंपनियों के पंजीकरण का खुलासा हुआ है। इन कंपनियों के पंजीकरण के लिए जिन लोगों के आधार कार्ड लगाए गए हैं, उनमें ज्यादातर आम तबके के हैं। भविष्य में सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऐसे आवेदनों की पहचान हो पाएगी। हिमाचल में जीएसटी पंजीकरण जांच की सेकेंड ड्राइव पूरी हो चुकी है। इसमें संदिग्ध पाई गई कंपनियों के धरातल से अब आंकड़े जुटाए गए हैं। पहली ड्राइव में करीब साढ़े 10 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था।
भविष्य में जीएसटी पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाली बाहरी राज्य की एजेंसियों की जांच आइरिस स्कैन, फिंगर और आधार की जांच से होगी। इसके अलावा फेस रीडिंग के लिए वेब कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। यह व्यवस्था शुरू होते ही हिमाचल देश का चौथा ऐसा राज्य बन जाएगा,