Big Breaking
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता पर ट्वीट कर किया कड़ा प्रहार
जिसके पैरों में सालों तक नाल ठोंकी गई हो,उनसे लोहे का स्वाद नहीं पूछते! हरियाणा के दलितों को ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि कांग्रेस और हुड्डा का शासन दलितों के लिए कितना ख़तरनाक और हिंसक था,जिसके डरावने सपने उन्हें आज भी आते हैं। दलित उत्पीड़न के सभी मामलों में हुड्डा सरकार की साफ मिलीभगत थी या मौन समर्थन था।
महज एक कुत्ते के भौंकने पर मिर्चपुर में उस दलित बेटी को जिंदा जला दिया गया,जो ऑफिसर बनने वाली थी। वो खौफनाक मंजर चाहे गोहाना हो या मिर्चपुर या भगाना कैलेंडर में ये सारी काली तारीखें,हुड्डा के राज के समय की ही मिलेंगी।
दरअसल कांग्रेस का आचरण ही दलित विरोधी हैं।इन्होंने बाबा साहब अंबेडकर से लेकर,बाबू जगजीवन राम,सीताराम केसरी,अशोक तंवर और अब एक दलित महिला नेत्री तक सबको अपमानित और तिरस्कृत किया है।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विदेशी धरती से खुलेआम कहते हैं कि दलितों और वंचितों का आरक्षण खत्म करना है।दरअसल ये उनकी पुरानी वंशानुगत मानसिकता है।
इनका काम ही है बहका कर वोट लो और बाद में खुलकर अत्याचार करो।दबंगई और दहशत ये कांग्रेस के हथियार हैं,जिनसे सबसे ज्यादा पीड़ित हमारा दलित समाज ही होता है।
https://x.com/NayabSainiBJP/status/1838445809236611153?s=19
Home » मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता पर ट्वीट कर किया कड़ा प्रहार
Nation News Desk
Remember, each pitch sent is an opportunity to present your brand or business to a new audience, as well as build new relationships within the media.
So if you have any Pitch around you write us at : editor@nationnews.in