Heroin बेचने वाली पंजाब की Lady Constable हरियाणा में गिरफ्तार, ‘मेरी जान’ के नाम से है मशहूर
Heroin बेचने वाली पंजाब की Lady Constable हरियाणा में गिरफ्तार, ‘मेरी जान’ के नाम से है मशहूर
पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। यह पुलिस कर्मचारी हरियाणा में हेराईन बेचती थी। उसे सिरसा को जोड़ती बठिंडा की बादल रोड पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस की टीम ने अरेस्ट कर लिया। वह हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी। उसकी थार गाड़ी के गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसने फरार होने की भी कोशिश की। मगर, पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।
इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है आरोपी
आरोपी महिला कॉन्स्टेबल इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है और उसका नाम अमनदीप कौर है। यह कॉन्स्टेबल पुलिस विभाग में ‘मेरी जान’ के नाम से मशहूर है।बठिंडा के डीएसपी सिटी- 1 हरबंस सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ पुलिसकर्मी नशा तस्करी कर रहे हैं। इनमें एक कॉन्स्टेबल भी शामिल है, जो काली थार गाड़ी से चलती है और वह एक लग्जरी लाइफ जीती है।