शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह बाली (RS Bali) के ठिकानों पर ईडी ने रेड (Himachal ED Raid) डाली है. इसके अलावा, देहरा से कांग्रेस नेता डॉक्टर राजेश शर्मा के अस्पताल पर भी ईडी की रेड पड़ी है. सूबे में कांगड़ा और ऊना (Una) जिले में ईडी की टीमों ने बुधवार को दस्तक दी है और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
कांगड़ा के दो बड़े कांकांग्रेसी नेता आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर और अस्पताल में ईडी की रेड पड़ी है। अस्पताल के साथ-साथ घर में भी छापेमारी हुई है और जांच चल रही है। अस्पताल और घर को सील कर दिया गया है। आरएस बाली के फोर्टीस हास्पिटल, राजेश शर्मा के बालाजी हास्पिटल के साथ-साथ शहर के सिटी हास्पिटल में भी छापेमारी हुई है। सूचना के अनुसार आयुष्मान योजना को लेकर छापेमारी हुई है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीमों ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में दो दर्जन से अधिक लोकेशंस पर छापेमारी की है. आयुष्मान भारत योजना से जुड़े घोटाला में हिमाचल प्रदेश के ऊना में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था. इस मामले को बाद में ईडी ने टेकओवर किया है. इसी योजना को लागू करवाने के दौरान एक अस्पताल के चेयरमैन की भूमिका भी सामने आई थी. फिलहाल, कांगड़ा के नगरोटा बगवां से विधायक आरएस बाली के आवासों की तलाशी ली जा रही है.
इसी तरह देहरा से कांग्रेस नेता डॉक्टर राजेश शर्मा के निजी अस्पताल पर पर भी रेड की गई है. ऊना में भी ईडी की टीम ने एक निजी अस्पताल पर छापा मारा है और यहां पर जांच कर रही है. फिलहाल, सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान दोनों नेताओं के घर के बाहर तैनात किए गए हैं और घर के अंदर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. राजेश शर्मा सीएम सुक्खू के करीबियों में गिने जाते हैं.