10.2 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » इस दिन से हैं बारिश और बर्फबारी के आसार, चार दिन कोहरे का भी अलर्ट
Himachal

इस दिन से हैं बारिश और बर्फबारी के आसार, चार दिन कोहरे का भी अलर्ट

इस दिन से हैं बारिश और बर्फबारी के आसार, चार दिन कोहरे का भी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग सर्दी से कांप रहे हैं। जनजातीय क्षेत्रों में तो पारा जमाव बिंदू के काफी नीचे चला गया है। हिल्स स्टेशन शिमला से ज्यादा सर्दी राज्य के मैदानी व निचले हिस्सों में पड़ रही है। कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन की रातें शिमला से ज्यादा ठंडी हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की रात शिमला से न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन का न्यूनतम तापमान क्रमशः 9.7 डिग्री, 9.3 डिग्री औऱ 6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह बिलासपुर और मंडी भी शिमला से ठंडे रहे और इन शहरों में पारा 9.7 डिग्री व 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां पारा -5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसी जिला के कुकुमसेरी और केलंग में पारा -1.5 डिग्री व 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा अन्य शहरों में कल्पा में 2.4 डिग्री, समधो में 3.4 डिग्री, रिकांगपिओ व सियोबाग में 4.5 डिग्री, भुंतर में 5 डिग्री, मनाली व बजुआरा में 5.1 डिग्री, नारकंडा में 6 डिग्री, सैंज में 7.2 डिग्री, कुफ़री में 7.8 डिग्री, भरमौर में 8 डिग्री, बरठीं में 8.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 11.3 डिग्री औऱ कसौली में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 25 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकार्ड हुआ है। बीते 24 घंटों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट आई।
मौसमी विभाग ने पूर्वानुमान में साफ किया है कि अगले दो दिन मौसम करवट लेगा और कई स्थानों पर बादल बरसेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 व 16 नवंबर को मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में

Related posts

चबा:कॉलेज छात्रा ने रावी नदी में कूदकर दे दी जान, बीए तृतीय वर्ष में फेल होने से थी तनाव में

Nation News Desk

Government begins awarding compensation for Kangra airport expansion

Nation News Desk

अगले हफ्ते तक मिलेंगे सरेंडर बस रूट, आरटीए की बैठकों में आए आवेदनों की छंटनी शुरू

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!