HRTC के बाद अब प्राइवेट बसों में भी ई-टिकटिंग मशीन से मिलेगा टिकट, आदेश जारी
HRTC के बाद अब प्राइवेट बसों में भी ई-टिकटिंग मशीन से मिलेगा टिकट, आदेश जारी
एचआरटीसी के बाद प्राइवेट ऑपरेटरों के लिए आदेश जारी
परिवहन विभाग ने तुरंत प्रभाव से लागू करने को कहा
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद अब प्राइवेट बसों में भी ई टिकटिंग मशीनों से ही यात्रियों को टिकट मिलेगा। इस संबंध में परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं और कहा गया है कि अनिवार्य रूप से इसे इम्पलीमेंट करें। इलैक्ट्रिक टिकटिंग मशीनें सभी स्टेज कैरिज बसों में अनिवार्य कर दी गई है। परिवहन विभाग ने कहा है कि इससे पारदर्शिता आएगी साथ ही जिम्मेदारी भी तय होगी। इसके अलावा यात्रियों को भी पारदर्शिता के साथ उनके किराए के बारे में पता होगा जिससे बस मालिकों की इनकम भी बढ़ेगी। सभी बस ऑपरेटरों को दो महीने में इसे लागू करने को कहा गया है। इसके बाद परिवहन विभाग इसकी चैकिंग करेगा और जिस बस में कंडक्टर के पास यह मशीन नहीं होगी और नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाएगा तो उसपर कार्रवाई होगी। वर्तमान यात्री किराया दरों को इन मशीनों में सही तरह से दर्ज करना होगा ताकि लोगों को सही किराया लगे।
यात्रियों को इस मशीन के माध्यम से डिजीटली किराया देने की व्यवस्था भी मिलेगी। आजकल लोगों के पास नगद राशि नहीं होती है तो उन मशीनों से आसानी से किराया चुकता किया जा सकता है क्योंकि उनमें स्कैनर भी होता है। इसके लिए नियमित रूप से बसों की चैकिंग की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को इन मशीनों के माध्यम से ही उनका टिकट मिले। इन इलैक्ट्रिक मशीनों को जीपीएस और इंटरनेट से जोडऩे के लिए कहा गया है। पूरे प्रदेश में इस तरह के आदेश प्राइवेट बस ऑपरेटरों के लिए परिवहन विभाग ने जारी किए हैं।