HRTC रिकवरी बंद, हफ्ते में छुट्टी भी मिलेगी, पंजाब की तरह वेतनमान, सरकार के बड़े फैसले
HRTC: लंबे समय से नाराज चल रहे HRTC के ड्राइवर कंडक्टर खुश हो गए हैं। सुक्खू सरकार ने इनकी मांगों को हल करने का पूरा भरोसा दिया है, जिससे इनमें खुशी की लहर है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के साथ बैठक करने के बाद इन्होंने अपनी हड़ताल को रद्द कर दिया था, वहीं आज शनिवार को अवकाश वाले दिन करीब चार घंटे तक HRTC के एमडी डा. निपुण जिंदल के साथ इनकी मैराथन बैठक हुई। इसमें ड्राइवर व कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे और एक के बाद एक सभी मांगों को प्रबंधन ने मान लिया है। HRTC ड्राइवर यूनियन की ओर से मान सिंह ठाकुर और कंडक्टर यूनियन की ओर से प्रीत मोहिंद्र सिंह ने अपने कर्मचारियों की डिमांड प्रबंधन के साथ रखी। नवनियुक्त एमडी डा. निपुण जिंदल ने सकारात्मक रूप से इनकी सभी मांगों को मान लिया है।
ड्राइवर यूनियन की मानी हुई मांगों को लेकर बात करें, तो इनसे जो भी रिकवरी होती थी, व अब पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। कभी डीजल को लेकर, वाहनों के नुकसान को लेकर और भी कई तरह की रिकवरी इनसे जुड़ी रहती थी, उसे बंद करने का निर्णय लिया है। छह महीने में ड्राइवरों की सीनियोरिटी लिस्ट को ऑनलाइन करने को कह दिया गया है, जिसके मुताबिक इनको प्रोमोशन के लाभ मिलेंगे। चालकों को वरिष्ठ चालकों को पदनाम दिया जाएगा। 107 पीस मील कर्मचारी, जो कि वर्कशॉप में काम कर रहे हैं को अप्रैल महीने में अनुबंध पर लाया जाएगा, जिसका निर्णय हो गया है। खाना खाने के लिए ढाबों को सही तरह से चिन्हित करने की इनकी मांग को मान लिया गया है, वहीं एक अन्य बड़ी मांग इनके साप्ताहिक अवकाश से जुड़ी है। ड्राइवरों द्वारा छुट्टी के लिए जो अवकाश मांगा जाएगा, वह इन्हें दिया जाएगा। साथ ही साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाएगा