HRTC कंडक्टरों की जिम्मेदारी तय करने जा रहा हिमाचल पथ परिवहन निगम, पढ़ें पूरी खबर
कम आय वाले रूट से ट्रांसफर होंगे कंडक्टर
-सवारियां बढ़ाने के लिए लगानी होगी आवाज
-सख्ती बरतने लगा प्रबंधन, हर रूट की इनकम पर नजर
एचआरटीसी के ऐसे परिचालक जिनके रूट पर लगातार आमदनी कम है उनकी अब खैर नहीं है। ऐसे परिचालकों को एचआरटीसी ट्रांसफर करेगा और उन रूटों पर ऐसे कंडक्टरों को चलाया जाएगा जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है। एचआरटीसी अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए कई तरह के सुधारात्मक कदम उठा रहा है जिनमें से एक कदम यह भी है। पूरे प्रदेश में ऐसे कम आय वाले रूटों पर नजर रखने को कहा गया है और रोजाना उनकी आमदनी के आंकलन को कहा गया है। प्रदेश में रोजाना ऐसे रूटों का आंकलन होगा और उनमें तैनात कंडक्टरों को बदला जाएगा। प्रदेश पथ परिवहन निगम को घाटे से उभारने के लिए निगम प्रबंधन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एचआरटीसी प्रबंधन रोजाना रूट वार आय का आंकलन करेगा जिसके लिए अधिकारियों को मंडल स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं। इन रूटों पर सुधारात्मक कदम उठाने होंगे और कहीं न कहीं कंडक्टरों के साथ अधिकारियों की परफॉर्मेंस भी इसमें दिखेगी। उनपर दायित्व होगा कि इन रूटों को फायदे में लाएं और अपने स्तर पर सुधारात्मक कदम उठाएं। यदि किसी रूट की आय कम होती है तो परिचालक को उस रूट से हटा दिया जाएगा ऐसे कहा गया है। ऐसे में कई जगहों पर कंडक्टरों के तबादले होने तय हैं। निगम क बहुत्तेरे ऐसे रूट हैं जो कम आमदनी वाले हैं जबकि वहां पर प्राइवेट ऑपरेटर अच्छी कमाई कर रहे हैं।
उनकी अपेक्षा में एचआरटीसी की इनकम कम है। फिलहाल पहली कड़ी में कंडक्टरों को वहां से बदलने को कहा गया है जिसके बाद नए कंडक्टर क्या करते हैं यह देखा जाएगा। इतना ही नहीं कंडक्टरों को सवारियां लाने के लिए आवाज लगानी होंगी