HRTC हिमाचल में अब डीजल बसों के लिए टेंडर करेगा एचआरटीसी, 250 बसों की होनी है खरीद
कंपनियों से बातचीत के बाद बदला स्वरूप
निदेशक मंडल की अगली बैठक में जाएगा मसौदा
250 डीजल बसों की होनी है खरीद
हिमाचल प्रदेश में पथ परिवहन निगम को डीजल की बसों की भी जरूरत है। अभी क्योंकि इलैक्ट्रिक बसों के लिए वर्क ऑर्डर दिया है और इन बसों को आने में 8 महीने से ज्यादा का समय लगेगा परंतु इससे पहले एचआरटीसी चाहता है कि उसे डीजल बसें उपलब्ध हो जाएं क्योंकि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों से इन्हीं बसों की डिमांड आ रही है। बताया जाता है कि टेंडर में शर्तों के मसौदे में कुछ बदलाव करने को कहा गया था जो कर दिया गया है। अब इस मसौदे के एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में भेजा जाएगा जहां से इसे मंजूरी लेने के साथ यहां टेंडर लगा दिया जाएगा। बता दें कि पिछली निदेशक मंडल की बैठक में इसपर चर्चा हुई थी और तब कुछ कंपनियों ने कुछ शर्तों को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी। वो इसमें कुछ तकनीकी बदलाव चाहते हैं जिन्हें लेकर निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ चर्चा हुई थी। इसमें मसौदे में बदलाव करने को कहा गया था जोकि एचआरटीसी ने कर दिया है। बहुत जल्द एचआरटीसी यहां पर डीजल बसों की डिमांड को पूरा कर देगा। यहां बताया जाता है कि डीजल बसों के आने में ज्यादा देरी भी नहीं होगी और दो से तीन महीने के बीच में यह बसें उपलब्ध हो जाएंगी। ऐसी बसें कंपनियों के पास तैयार पड़ी हैं जो हिमाचल की स्पेसिफिकेशन के हिसाब से सही हैं। पहले भी यहां पर कंपनियों से डीजल की ही बसों की खरीद की जाती थी।
एचआरटीसी को बसों की काफी ज्यादा जरूरत है। सरकार चाहती है कि इलैक्ट्रिक बसें ली जाएं जिसके लिए अब काम दे दिया गया है और इलैक्ट्रिक बसें भी यहां आ जाएंगी मगर उसका जो पुराना फ्लीट यहां खत्म हो रहा है