HRTC : होशियारपुर को दूसरे दिन भी नहीं चली बसें, बसों में तोडफ़ोड़, पोस्टर चिपकाने की घटना के बाद सुविधा बंद
एचआरटीसी बसों में तोडफ़ोड़, पोस्टर चिपकाने की घटना के बाद सुविधा बंद
पंजाब के होशियारपुर के लिए जो बस रूट एचआरटीसी ने गत बुधवार बंद कर दिए थे, उनको गुरुवार को भी बहाल नहीं किया गया है। स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने पर ही इन रूटों को चलाया जाएगा। इसे लेकर देर शाम तक कोई निर्णय नहीं हो पाया था। पथ परिवहन निगम की बस की तोडफ़ोड़ व पोस्टर चिपकाने की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने गुरुवार को दूसरे दिन भी 10 रूटों पर अपनी सेवाओं को बंद रखा। माना जा रहा है कि शुक्रवार तक इस पर कोई निर्णय एचआरअीसी प्रबंधन लेगा। निगम के एमडी डा. निपुण जिंदल का कहना है कि स्थिति सामान्य है और जल्द ही सभी रूट बहाल हो जाएंगे। इसे लेकर उप मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा की है। निगम ने अपने छह अधिकारियों को पंजाब में तैनात किया था, उन्हें भी वापस बुला लिया गया है।
इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन को डेरा बस्सी, क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणु को खरड़, क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ को कीरतपुर, क्षेत्रीय प्रबंधक पठानकोट को सरहिंद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर को आनंदपुर साहिब, क्षेत्रीय प्रबंधक चंडीगढ़ को ऊना चंडीगढ़ लाइन, मंडलीय प्रबंधक धर्मशाला को पठानकोट की तरफ में लगाया गया था, इन्हें वापिस बुला लिया गया है। एचआरटीसी की ओर से इस संबंध में खरड़ व सरहिंद थाना में एफआइआर दर्ज करवाई गई है, जिसको लेकर वहां की पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। डा. निपुण जिंदल ने एसएसपी मोहाली से गत बुधवार इसको लेकर बात भी की थी। वहीं परिवहन निगम के अधिकारी खरड़, कीरतपुर, डेराबस्सी और होशियारपुर में पंजाब प्रशासन और पुलिस के लगातार संपर्क में हैं