अगर अमेरिका ने टैरिफ लगाया तो हिमाचल का फार्मा उद्योग होगा प्रभावित, कंपनियों पर पड़ेगा सीधा प्रभाव
हिमाचल की करीब 270 कंपनियों पर अमेरिका की ओर से फार्मा उद्योग पर टैरिफ लगाने का सीधा प्रभाव पड़ेगा। इस समय भारत से अमेरिका निर्यात होने वाली दवाओं पर कोई टैरिफ नहीं लगता।
अमेरिका की ओर से फार्मा उद्योग पर टैरिफ लगाने की स्थिति में हिमाचल की करीब 270 कंपनियों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। हिमाचल में करीब 650 फार्मा कंपनियां काम कर रही हैं। इनमें से 270 कंपनियां अपने उत्पाद निर्यात करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) प्रमाणित हैं। हिमाचल से सालाना करीब 10,000 करोड़ की दवाएं निर्यात होती हैं। इस समय भारत से अमेरिका निर्यात होने वाली दवाओं पर कोई टैरिफ नहीं लगता