2 अगस्त 2024
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों में लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार सभी नियमों को तांक पर रखकर जल्दबाजी में सरकारी कर्मचारियों का चयन करकेे बिना वैरिफिकेशन किये रातो रात उन्हे ज्वाईनिंग करवाके गलत कार्य भी कर रही है। विद्रोहीे ने कहा कि नियमों को तांक पर रखकर की जा रही सरकारी भर्तीया व आनन-फानन में करवाई जा रही ज्वाईनिंग कोर्ट की स्क्रूटनी के सामने यदि नही टिकी तो वोट हडपने की औच्छी राजनीति के चलते युवाओं के भविष्य के साथ क्रूर खिलवाड़ साबित होगा। एक ओर रातो रात सरकारी भर्तीयों में युवाओं का चयन हो रहा है, फिर उनके शिक्षा प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज बिना जांचे उनकी ज्वाईनिंग की जा रही है। हरियाणा में सरकारीे नौकरी के चयन व ज्वाईनिंग मेें ऐसी जल्दबाजी, अफरा-तफरी व धांधली अब तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में नही हुई जो वर्तमान मेें हो रही है। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में यह कैसा खेल चल रहा है कि एक ओर नियमों को तांक पर रखकर आनन-फानन में युवाओं को नौकरी दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर लगे लगाये कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। पूरे प्रदेश में एनएचएम स्वास्थ्यकर्मी एक सप्ताह से ज्यादा समय से हडताल पर है। उनसे विगत 7-8 वर्षो से किये जा रहे वादों से सरकार निभा नही रही है। विगत 7-8 सालों में एनएचएम कर्मचारी कई बार हडताल, धरना, प्रदर्शन कर चुके है, जिन्हे खत्म करवाने भाजपा सरकार वार्ता की नौटंकी करके समझौते का लालीपोप परोसती है और बाद में अपने वादे से मुकर जाती है। यह खेल हर वर्ग के सभी सरकारी कच्चे व पक्के कर्मचारियों के साथ भाजपा सरकार विगत दस सालों से खेल रही है। एनएचएम कर्मियों को काम पर वापिस न आने पर नौकरी से निकालने की लिखित धमकी दी जा चुकी है।
विद्रोही ने कहा कि वहीं डीआईटीएस में लगे 2768 कम्प्यूटर आपरेटर लगभग 20 दिन से हडताल पर है, जिसके चलते राजस्व विभाग, जिला उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय में प्रदेश में काम ठप पड़ा है। विगत 20 दिनों में सरकार को लगभग एक हजार करोड़ रूपये का राजस्व नुकसान हो चुका है। आमजन अपने आवश्यक सरकारी काम न होने से परेशान हैे। कम्प्यूटर आपरेटरों से भी सरकार द्वारा वार्ता की नौटंकी तो की जा रही है, लेकिन उनका मांगों को मानने व उन पर चर्चा करने की दूर-दूर तक सरकार गंभीर नही है। भाजपा सरकार एक तरफ लगे लगाये कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय उन्हे नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी भर्तीयों का लालीपोपे देकर बेरोजगारों को ठग रही है। विद्रोही ने आरोप लगाया कि वोट हडपने का भाजपा का यह खेल बेरोजगार व कच्चे रोजगार पर लगे युवाओं पर भारी पड़ रहा है। वोट हडपने खातिर युवावों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार जो खिलवाड कर रही है, उसे हरियाणा की जनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नही करेगी और विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा सबक सिखाने को तैयार बैठी है।