IPL-2025: RCB के 23 करोड़ बर्बाद, कहीं महंगे न पड़ जाएं वो 3 फैसले
आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को जोर का झटका लगा है। उसके 23 करोड़ रुपए बर्बाद हो गए हैं। आरसीबी को अब चिंता सताने लगी है कि कहीं उसके तीन फैसले गलत न साबित हो जाएं, क्योंकि आईपीएल-2025 नजदीक आ रहा है। दरअसल, टी-20 के एक मैच ने आरसीबी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बुधवार यानी 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत की धारधार गेंदबाजी के आगे जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी दम न दिखा सका और टीम 132 रन पर ढेर हो गई।
अब यहां बात आती है इंग्लैंड के उन तीन खिलाडिय़ों की, जो आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं और उन्होंने खरीदने के लिए करोड़ों की रकम खर्च की गई है। यह तीन खिलाड़ी बुधवार को हुए पहले टी-20 मैच में सिर्फ सात रन ही बना सके हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और जैकेब बेथल को आरसीबी ने आईपीएल-2025 के लिए करोड़ों में खरीदा है। फिल साल्ट को 11.50 करोड़, लियम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ और जैकेब बेथल को 2.6 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा है। यानी कि तीनों खिलाडिय़ों पर मोटी रकम खर्च की गई है।
बुधवार को भारत के खिलाफ यह तीनों खिलाड़ी ही बेबस नजर आए। फिल साल्ट और लियम लिविंगस्टोन जहां शून्य पर आउट हो गए, वहीं जैकेब बेथल भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके और 14 गेंदों में सिर्फ सात रन ही बना पाए। लियम लिविंगस्टोन और जैकेब बेथल को आरसीबी ने बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया है, जबकि फिल साल्ट विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से टीम में रखे गए हैं। ऐसे में तीनों खिलाडिय़ों का पहले मैच में न चलना आरसीबी के लिए चिंता का विषय है। हालांकि किसी एक मैच की परफार्मेंस खिलाडिय़ों का भविष्य तय नहीं कर सकती। आरसीबी को उम्मीद है