जयराम ठाकुर का आरोप, स्वास्थ्य क्षेत्र का बंटाधार कर रही सरकार
अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार स्वास्थ्य विभाग को संपूर्ण पतन की ओर ले जा रही है। लोगों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं। अब सरकार की नाकामी के चलते हिमाचल प्रदेश को 63 विशेषज्ञ डाक्टर्स नहीं मिल पाएंगे। सिर्फ स्टाइपेंड न देने की वजह से ऐसी स्थिति आई है।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने हिमाचल प्रदेश में एमबीबीएस के बाद की जाने वाली डीएनबी डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड की डिग्री पर भी रोक लगा दी है। यह रोक सरकार की तानाशाही के कारण लगाई गई है, क्योंकि सरकार जबकि डीएनबी कर रहे मेडिकल छात्रों को संबंधित निर्धारित स्टाइपेंड नहीं दे रही थी। इसके बारे में डीएनबी कर रहे मेडिकल छात्रों ने एनबीईएमएस को पत्र लिख कर अवगत कराया था। इस पर एनबीईएमएस ने हिमाचल सरकार से पत्र लिख कर जवाब मांगा था। जवाब न मिलने पर हिमाचल के कोटे पर रोक लगा दी गई।
अब लोगों के खाने में कटौती करने पर उतरे
जयराम ठाकुर ने कहा की प्रदेश भर से खबरें आ रही हंै कि डिपो में मिलने वाले राशन और खाद्य तेल में भी इस बार सरकार द्वारा कतौली की गई है। 900 ग्राम के पैक में 550 ग्राम तेल आ रहा है। लोगों के हकों पर कटौती करते करते सरकार अब लोगों के खाने-पीने की चीजों में भी कटौती करने पर उतर आई है। पहले डिपो में मिलने वाले राशन कि मात्रा और दालों की संख्या घटाई गई, इसके बाद उनके दाम में भारी वृद्धि की गई। इससे लोगो के लिए डिपो का राशन खरीदना भी मुश्किल हो गया।