विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा जेई, ऊना में ठेकेदार से बिल पास करने को मांगे थे इतने रुपए
विजिलेंस ऊना ने नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के कनिष्ठ अभियंता को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कनिष्ठ अभियंता एक ठेकेदार के बिल बनाने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था। उक्त ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने सोमवार को कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस ने आरोपित कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस विभाग के डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि बसदेहड़ा निवासी प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत दी थी। इसमें प्रदीप कुमार ने बताया था कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा का जेई उसके लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत आने के बाद विजिलेंस विभाग ने जाल बिछा दिया। जब शिकायतकर्ता पैसे देने के लिए गया, तो विभागीय टीम ने कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों धर दबोचा। विजिलेंस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कुल्लू के भूतनाथ पुल पर पकड़ी पौने चार किलो चरस
कुल्लू। एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान भूतनाथ पुल फोरलेन के पास एक व्यक्ति भूपेंद्र सिंह पुत्र रतन चंद गांव माशना जिला कुल्लू से तलाशी के दौरान तीन किलो 705 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस उपअधीक्षक एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन सदर कुल्लू में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। एएनटीएफ टीम में मुख्य आरक्षी विजय सिंह, हैडकांस्टेबल नितेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश गिर और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे।