ववर्ष 2023-24 की खेल उपलब्धियों के पुरस्कार व छात्रवृति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गईर्ष
वर्ष 2023-24 की खेल उपलब्धियों के पुरस्कार व छात्रवृति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई
गत 30 जुलाई 2024 तक आवेदन करने से वंचित रहे खिलाड़ी कर सकते है आवेदन
फरीदाबाद, 02 जनवरी :
वर्ष 2023-2024 के तहत 01 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान की खेल उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय/ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता /प्रतिभागी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार तथा छात्रवृति प्रदान करने हेतु पूर्व वर्षो की तरह आवेदन आमांत्रित किये गये थे, जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी। इस दौरान आवेदन करने से वंचित रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को आवेदन के लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे खिलाड़ी 10 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से वेबसाईट https://haryanasports.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है। विभागीय प्रवक्ता ने इस संदर्भ में लाभपात्र बनने के लिए खिलाड़ियों को निर्धारित अवधि में आवेदन करने के लिए प्रेरित किया है।