Karnal News: पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने निकाला आक्रोश मार्च
करनाल। पेंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल ने बुधवार को मानव सेवा संघ से लघु सचिवालय तक पेंशन आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल, जिला प्रधान संदीप टूर्ण व जिला वरिष्ठ उप-प्रधान पदम सिंह शामिल हुए।
राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल व राज्य मुख्य महासचिव ऋषिपाल नैन ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम ना तो कर्मचारियों के हित में है और न ही सरकार के हित में। यह केवल पूंजीपतियों के हित में है। हम 2018 से लगातार इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। अभी हर जिला में पेंशन आक्रोश मार्च निकाल कर सरकार को चेता रहे हैं कि सरकार एक सितंबर 2024 तक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर दे नहीं तो 19 फरवरी 2023 की तरह लाखों की संख्या में कर्मचारी पंचकूला में इकट्ठे होंगे और चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगे।