कुरुक्षेत्र। स्टॉक मार्केट में रकम लगाकर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर 1.07 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अंकित मोदी निवासी श्रीगंगानगर राजस्थान समेत दो आरोपियों को पकड़ चुकी है। थाना साइबर में दर्ज शिकायत में सन्नी छाबड़ा निवासी पिहोवा ने बताया था कि वह ट्रैवल कंपनी में काम करता है। साथ में ऑनलाइन ट्रेडिंग भी करता है। एक अप्रैल को उसके पास टेलीग्राम पर एक लिंक आया था, जिसमें काफी लोग शामिल थे। उस ग्रुप में डेली स्टॉक लेनदेन के बारे में बात होती थी।
कंपनी में रुपया लगाने पर 75 प्रतिशत फायदे की बात बताई जाती थी। उसके पास भी ग्रुप में शामिल होने के लिए काॅल आई थी। आरोपियों ने मुनाफे का झांसा देकर उसका कंपनी में खाता खुलवा दिया था। उसके बाद उसने अलग-अलग समय पर खाते में करीब एक करोड़ सात लाख रुपये जमा कराए थे। बाद में उसने अपने रुपये निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उससे और रुपये जमा कराने की मांग रखी थी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी राहुल हाल निवासी श्रीगंगानगर राजस्थान को गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते पुलिस ने अंकित मोदी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।