अनुबन्धित कर्मचारियों के सर्विस रूल जल्द जारी करे सरकार : धर्मवीर

नेशन न्यूज़,चंडीगढ़ । अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ द्वारा 18 जुलाई और 21 जुलाई को लिए गए प्रदर्शन के फैसले के मध्य नजर एवं प्रदर्शन की तैयारी को देखते हुए सरकार और विभाग के अधिकारी आए सख्ते में और संगठन को वार्ता के लिए बुलाया ।पिछले तीन दिनों में संगठन की दो बार सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री एवं उनके ओएसडी से संगठन की मांगों को लेकर चर्चा हुई ।जिसमें मुख्य मांग सर्विस रूल एवं थर्मल के समझौते को लागू करने पर गहन चर्चा हुई ।
इसके बाद सरकार के आदेशों पर विद्युत विभाग की दो कंपनियां यूएचबीवीएन एवं एचपीजीसीएल से बैठक हुई ।जिसमें अनुबंधित कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से मांगों पर चर्चा हुई एवं तुरंत प्रभाव से कार्य करते हुए पत्राचार भी हुआ एवं डीएचबीवीएन प्रबंध निदेशक से 21 जुलाई और एचवीपीएन प्रबंध निदेशक से 24 जुलाई को बैठक का समय मिला ।जो की फील्ड में मेहनत कर रहे सभी प्रदेशपदाधिकारियो, जिला पदाधिकारी एवं संगठन कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है इन बैठकों के सिलसिले को देखते हुए संगठन ने 18 जुलाई और 21 जुलाई के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है और सरकार को 1 अगस्त तक का समय देते हुए आगामी चेतावनी दी की अगर सरकार ने 1 अगस्त तक सर्विस रूल एवं थर्मल के समझौते को लागू नहीं किया तो संगठन आगामी निर्णय लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा ।
संगठन ने फैसला लिया कि तब तक संगठन के सभी जिलों, डिविजनों ,सब डिविजनों के निरंतर बैठकों का दौर जारी रखेंगे और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके पर भी पिहोवा डिवीजन(जिला कुरुक्षेत्र) में मीटिंग हुई इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर जी मौके पर पहुंचे और बहुत से अनुबंध कर्मचारी मीटिंग में पहुंचे