कुरुक्षेत्र पुलिस सीआईए- 1 को बड़ी कामयाबी धार्मिक स्थल पर चोरी करता हुआ पकड़ा ।
कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद की टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोपी लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लक्खा वासी बीबीपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवम्बर 24 में को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में शीशपाल सरपंच चढूनी जट्टान ने बताया कि 24 नवम्बर को अज्ञात चोर ने उनके गांव के खेडा बाबा पर रखा गुल्लक तोड़कर पैसे चोरी कर लिए हैं। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा की गई।दिनांक 11 मई 25 को थाना शाहबाद के उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोपी लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लक्खा वासी बीबीपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से चोरी करने के लोहे के औजार बरामद किया गए। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।