जिला बास्केटबाल संघ द्वारा पुलिस मैदान सोलन में ट्रायल का आयोजन
जिला बास्केटबाल संघ द्वारा पुलिस मैदान सोलन में ट्रायल का आयोजन।
मंडी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बॉयज व गर्ल्स टीम का चयन।
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपार्ट:-
8 सितंबर 2024 रविवार को जिला बास्केटबॉल संघ सोलन द्वारा पुलिस मैदान सोलन में यूथ लड़के व लड़कियों का ट्रायल लिया गया जिसमें सोलन जिले के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के लगभग 75 छात्र व छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया । खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन व कौशल को देखते हुए 12 लड़के व 12 लड़कियों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया। यूथ राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता मंडी में 13 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक हिमाचल बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला बॉस्केटबॉल संघ सोलन के महासचिव राज कुमार पाल ने दी। इस ट्रायल में अमरदीप सिंह, पंकज ठाकुर, यमन सिंह पाल तथा गीता आदि संघ के सदस्य मौजूद रहे।