हिमाचल के मंडी धर्मपुर में HRTC की 17 बसें बहीं, 100 दुकानें तबाह, दरंग में उफनते नाले में बहे 2 युवक
हिमाचल के मंडी धर्मपुर में HRTC की 17 बसें बहीं, 100 दुकानें तबाह, दरंग में उफनते नाले में बहे 2 युवक
धर्मपुर। मंडी के धर्मपुर क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण धर्मपुर बाजार की लोअर मार्केट पुरी तरह से तबाह हो गई। रात करीब बारह से तीन बजे तक हुई बरसात से सोन खड्ड का जलस्तर इतना बढ़ गया की लोअर बाजार में करीब दस फुट पानी चढ़ गया। धर्मपुर बस अड्डे के अंदर भी दस फुट पानी भर गया, जिस कारण बस अड्डे के अंदर परिवहन निगम की 17 बसें पानी के बहाब में बह गई और इसी तरह लोअर मार्केट की करीब एक 100 दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गईं, जिससे कारोबारियों का करोड़ों रुपए का सामान पानी के बहाव में बह गय।
साथ ही दर्जनों निजी वाहन भी पानी के बहाव में बह गए, जिसमें अभी तक दो वाहन चालक अभी तक मिसिंग बताए जा रहे हैं। धर्मपुर बस अड्डे के पास बना पैदल पुल सोन खड़ के बहाव में बह गया। रात दो बजे से ही एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल, डीएसपी संजीव सूद, एसएचओ धर्मपुर विनोद कुमार दल-बल सहित राहत कार्य में जुट गए। साथ ही भाजपा नेता राजत ठाकुर भी सुबह छह बजे ही धर्मपुर पहुंच गए थे।
पंडोह। दरंग विधानसभा क्षेत्र के शिवा बदार की खड्ड शिवा में गांव सुममा के दो युवक बह गए, जिनमें से 43 वर्षीय मनोहर लाल का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे प्रेम सिंह की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह दोनों आज सायर उत्सव के अवसर पर देवता सुखदेव ऋषि के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में शिवा खड्ड को पार करती बार एक दूसरे को बचाते हुए यह हादसा हो गया। नाले में पानी तेज है और फिसलन बहुत ज्यादा है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है, लोगों ने अपने स्तर पर सर्च अभियान शुरू किया है।