कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने झांसा पंचायत द्बारा लगाए गए करीब 60 सीसीटीवी कैमरों का किया शुभारम्भ।

अधीक्षक बोले आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मिलेगी मदद, थाना झांसा एरिया के सरपंचों के साथ की मीटिंग, झांसा पंचायत सचिवालय में किया पौधारोपण।
नेशन न्यूज़, चंडीगढ़ । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत झांसा के सहयोग से लगाए गए करीब 60 सीसीटीवी कैमरों का शुभारम्भ किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा सकती है इसके साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की पहचान करने में सहायक सिद्ध होंगे। पुलिस अधीक्षक ने सभी सरपंचों से अपने-अपने गांव में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कैमरे उच्च क्वालिटी और हाई रिजॉल्यूशन के होने चाहिए जिनमें ज्यादा दिनों तक रिकार्डिंग सेव रह सके। पुलिस अधीक्षक के आह्वान पर सभी सरपंचों ने अपने-अपने गांव में कैमरे लगवाने तथा पुलिस प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इससे पहले झांसा पहुंचने पर ग्राम पंचायत झांसा के सरपंच पवन गाबा सहित एरिया के सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक ने मीटींग में मौजूद मौजिज व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के सोशल मीडिया पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि अक्सर बच्चे शौंक में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो डालते हैं जिसका फायदा आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग उठाते हैं। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग ऐसे बच्चों से कोई ना कोई अपराध करवाने के लिए उकसाते हैं और उनको अपराध की दुनिया में धकेल देते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर नजर रखें तथा उन्हें सोशल मीडिया पर किसी भी आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को लाइक शेयर आदि करने से बचें। उन्होंने कहा कि अपने घर परिवार, गांव या आसपास युवाओं पर ध्यान रखें। किसी भी प्रकार संदिग्ध व्यक्ति की सूचना डायल-112 या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

पुलिस अधीक्षक बुधवार को पंचायत घर झांसा में थाना झांसा एरिया के सरपंचों के साथ मीटींग बोल रहे थे।
थाना झांसा एरिया के करीब 15 गांवों के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि तथा मोजिज व्यक्तियों के साथ बैठक कर आपराधिक गतिविधियों को रोकने पर मंथन किया। मीटींग मे बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है अगर नागरिक पुलिस प्रशासन का साथ दे तो अपराधों पर निश्चित रुप से लगाम लगाई जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस द्बारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस मौका पर थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब सिंह सहित एरिया के करीब 15 गांव के सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने पंचायत सचिवालय झांसा में किया पौधारोपण
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने बुधवार को सचिवालय झांसा तथा थाना झांसा में पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वातावरण स्वच्छ होगा तो ही हम सब भी स्वस्थ रह सकते हैं। वातावरण के स्वच्छता का सीधा सा नाता पेड पोधों से है। हमें मिलकर पेड़-पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों की अमूल्य सौगात दें। उन्होने कहा कि वृक्ष निरंतर कार्बन डाइऑक्साइड लेतें हैं और आक्सीजन छोडते हुए सूर्य की मदद से अपना भोजन तैयार करते हैं। पेडों द्धारा आक्सीजन यानि प्राणवायु छोडने के कारण मानव जिन्दा रह सकता है। मानव का जीवन वृक्षो पर आधारित है अन्यथा सृष्टि नष्ट हो जाऐगी। हमें सृष्टि के सरक्षंण के लिये हमे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहियें और उनकी देखभाल करके विश्व कल्याण मे अपना योगदान देना चाहिए।