मेरा उद्देश्य हुआ सम्पूर्ण
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-मेरा उद्देश्य हुआ सम्पूर्ण: परस राम,
दी माइनिंग एरियाज लैंड लूजर एवम प्रभावित परिवहन सभा के संस्थापक परसराम ऊर्फ पिंकू ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है।और उन्होंने कहा है कि मेरा उद्देश्य अब सम्पूर्ण हो चुका है।जिसके चलते हम सभी लोग पांच पंचायतों के लोग एक सामूहिक उद्देश्य से एकसाथ अपने हित की लड़ाई लडी और विजय हासिल करी।जिसके लिए मैं माइनिंग एरियाज के पांचों पंचायतों के लोगों व प्रधान प्रतिनिधियों, बीडीसी सदस्य,जिला परिषद सदस्य, व स्थानीय प्रशासन,अंबुजा प्रबंधन,तथा दाडलाघाट मैं कार्यरत सभी परिवहन सभाएं व अन्य सभी सोशल मीडिया मित्र बंधु, व अन्य सभी का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद जिन्होंने हमारी सभा को चलाने मे अपना सहयोग दिया आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।अभी वर्तमान में माइनिंग एरियाज लैंड लूजर परिवहन सभा में कुल 125 सभा सदस्य है जिसमें सभी को गाड़िया डालने की अनुमति दी गई है।और जिसके साथ सभी को समांतर अधिकार व सभी को रोजगार का मिशन भी पूरा हो चुका है । जिसके चलते अब सभा से त्यागपत्र दे दिया है।क्योंकि हमारा उद्देश्य लोगों को रोजगार दिलाना था जोकि अब पूरा हो चुका है और मुझे पद की इच्छा न पहले थी न आगे होगी।अब सभा बन चुकी है जिसको पद की इच्छा हो वो शिक्षित व्यक्ति आगे आए और सभा को आगे बढ़ाए और नए कीर्तिमान स्थापित करें।