प्राचीन लखदाता जी हाटकोट की बैठक ठाकुर द्वारा मंदिर के हाल में लखदाता मंदिर कमेटी आयोजित की गई
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की खबर:-आज प्राचीन लखदाता जी हाटकोट की बैठक ठाकुर द्वारा मंदिर के हाल में लखदाता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंद्र पाल शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ! जिसमें निर्माण लिया गया की लखदाता के मंदिर हाल की सफ़ाई करवाई जायेगी और उस हाल मै सफ़ेदी करवाई जायेगी !
प्रत्येक गुरुवार को शाम को 3 से4 बजे तक कीर्तन किया जायेगा ! और प्रसाद का वितरण किया जाएगा !
बैठक मै पंकज शर्मा, गोपाल कृष्ण.सत पाल शर्मा, ओर प्रकाश गर्ग,रोहित जोशी,जगदीश चंदेल,लायक़ राम भारद्वाज, आर पी जोशी,आदित्य जोशी,दीपक पूरी,राहुल,गौतम शर्मा,मनीष योगीरीज,कार्तिक भारद्वाज,प्रिंस खुरचना,संतोष शर्मा,नीता,निर्मला,पिकी,गीता शर्मा,राणों,सविता,मीना देवी,रक्षा,ललिता उपस्थित रहे !