Latest Newsकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोक सभा और राज्य सभा में केरल के वायनाड में भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा में भाग लिया by Nation News DeskAugust 1, 2024August 1, 20240 Share0केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोक सभा और राज्य सभा में केरल के वायनाड में भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा में भाग लियाकेन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज लोक सभा और राज्य सभा में केरल के वायनाड में भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा में भाग लियामोदी सरकार संकट की घड़ी में केरल की जनता व सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं केरल के वायनाड में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की लगातार जानकारी ले रहे हैं2014 से पहले भारत में आपदा को लेकर बचाव-केन्द्रित अप्रोच थी, लेकिन मोदी सरकार में ज़ीरो कैज़ुअल्टी अप्रोच के साथ काम हो रहा हैभारत सरकार ने इस आपदा के समय में बचाव कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी है और राहत और पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद औऱ प्रयास किया जा रहा हैआज दुनिया का सबसे आधुनिक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम भारत के पास हैमोदी सरकार के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के माध्यम से आज देश के अनेक राज्य जीरो कैजुअल्टी डिजास्टर मैनेजमेंट कर रहे हैं23 जुलाई से केरल सरकार को अर्ली वॉर्निंग दी गईभूस्खलन की संभावना को देखते हुए 23 जुलाई को ही NDRF की 9 टीमें केरल भेज दी गई26 जुलाई को भी केरल सरकार को बताया गया था कि वहां भारी वर्षा व भूस्खलन की संभावना है, जिसमें लोगों की जान जा सकती हैआरोप लगाने वालों ने अगर अर्ली वॉर्निंग को पढ़ा होता तो ये स्थिति न आतीविपक्ष को अगर अर्ली वॉर्निंग सिस्टम की जानकारी का अभाव है तो ये गलत है, लेकिन जानकारी है और राजनीति कर रहे हैं तो ये Post Views: 147Read More:Haryana Maange Hisaab Campaign: Congress MP Deepender Hooda launched the second phase of the ‘Haryana Maange Hisaab’ campaign in Shahabad, which was joined by JJP MLA Ramkaran Kala.Teachers and Officers on deputation to other states to be called back soon: Rohit Thakur“Release Date Confirmed for Teja Sajja’s Film ‘Mirai'”पर्यटन स्थल काजा में खुला जाइका वानिकी परियोजना का आउटलैट-स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने किया उद्घाटन